TechnoPOP 8 स्मार्टफोन की धांसू डिस्प्ले
TechnoPOP 8 स्मार्टफोन की बात करें तो यह एक बहुत ही दमदार स्मार्टफोन है, इसमें हमें काफी धांसू स्पेसिफिकेशन देखने को मिलता है। इस स्मार्टफोन के डिस्प्ले की बात करें तो हमें इसमें टेक्नो के तरफ से 6.6 इंच का बड़ा एचडी+ एलसीडी डिस्प्ले दिखता है, जिसमें 90Hz के रिफ्रेश रेट का समर्थन है।

TechnoPOP 8 स्मार्टफोन की दमदार स्पेसिफिकेशन
TechnoPOP 8 की स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इसमें हमें टेक्नो के तरफ से यूनिसोक टी606 एआरएम कोर्टेक्स-ए53 प्रोसेसर मिलता है, जिसमें 4GB फिजिकल RAM और 4GB वर्चुअल RAM है।